आगरालीक्स…आगरा में एक मृतक का अज्ञात में हुआ था दाह संस्कार. अस्थि फूल रखे थे सुरक्षित. पांच दिन बाद आज इन अस्थि फूलों को मिले अपने लोग…आगरा में चल रही इस सेवा के बारे में पढ़ें
15 जुलाई को थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने 72 घंटे तक उसकी शिनाख्त और परिजनों के इंतजार में उस शव को रखा. जब उस शव की शिनाख्त नहीं हुई तो 19 जुलाई को क्षेत्रीय बजाजा कमेटी की ओर से उस मृतक का दाह संस्कार पूरे विधि विधान के साथ कर दिया गया.
आज पहुंचे परिजन
इधर मृतक के परिजन लगातार तलाश में थे. उन्होंने सिकंदरा थाने जाकर मृतकों में अपने लापता शख्स के बारे में पूछताछ की तो वहां मृतक की फोटो देखकर पहचान हुई. इस अज्ञात मृतक की शिनाख्त सिकंदरा के श्रीजीपुरम में रहने वाले देशराज सिंह के पुत्र ज्ञानेंद्र के रूप में हुई. आज मृतक के परिजन क्षेत्र बजाजा कमेटी पहुंचे और वहां पहुंचकर अस्थियां उन्हें सुरक्षित मिलीं. अस्थि फूलों को पुलिस के आदेश के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
700 से 800 अस्थियां मौजूद
क्षेत्र बजाजा कमेटी के मीडिया प्रभारी नंद किशोर गोयल ने बताया कि कमेटी की ओर से मृतक के अस्थित फूल दिनांक व संबंधित थाने का नाम लिखकर पोटली में बांधकर सुरक्षित रख दिए जाते हैं. हर तीन साल बाद इन अस्थि कलशों को कमेटी की ओर से पूरे विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित किया जाता है. इस समय करीब 700 से 800 अस्थिफूल कमेटी के पास हैं. अगर किसी अस्थि फूलों की पहचान करके कोई उसका परिजन आता है तो उसे संबंधित प्रक्रिया को पूरी करने के बाद सौंप दिया जाता है.