आगरालीक्स…आगरा बनेगा स्ट्रीट फूड हब. साप्ताहिक हाट भी लगेंगी. आगरा सहित 15 से 18 शहरों में शुरू हो सकती है यह योजना. जानें इसके बारे में
आगरा सहित प्रदेश के 18 शहरों के लिए नई योजना जल्द ही यूपी में आ सकती है. ये योजना है साप्ताहिक हाट व स्ट्रीट फूड हब की. अगले पांच सालों में इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश को मिलने की संभावना जताई जा रही है. नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में मौजूदा समय 13 लाख से अधिक फुटपाथ कारोबारी हैं. केंद्र सरकार ने फुटपाथ व फेरी पर कारोबार करने वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की है.
इस योजना में ऐसे दुकानदारों को कम ब्याज पर कर्ज देने की व्यवस्था है. साथ में उनके द्वारा ऑनलाइन भुगतान पर कैसबैक मिलता है. प्रदेश में इस योजना में 13.40 लाख दुकानदारों को अब तक कर्ज दिया जा चुका है. राज्य सरकार द्वारा इन कारोबारियों के लिए मॉडल वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है. इसके अलावा रामपुर में हाट और सहारनपुर में स्वनिधि बाजार बनाया गया है.
100 साप्ताहिक हाट व स्ट्रीट फूड हब बनाने की योजना केंद्र सरकार द्वारा 100 साप्ताहिक हाट व स्ट्रीट फूड हब बनाने की योजना की शुरुआत करने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इसके खुलने का रास्ता साफ होगा.। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी, गाजियाबाद, प्रयागराज, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद के साथ सभी नगर निगम वाले शहरों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.