Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Balkeshwar fair will be plastic free in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: Balkeshwar fair will be plastic free in Agra…#agranews

आगरालीक्स…सावन के दूसरे सोमवार पर लगने वाले बल्केश्वर मेले में पहली बार होगा ये काम. कमेटी से लेकर दुकानदारों से की गई ये अपील. अधिकारियों ने समस्याएं भी पूछीं….

अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बुधवार को सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मेला कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों से मेले को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक फ्री थीम पर आयोजित करने की अपील की। जिस पर मेला कमेटी के पदाधिकारियोें ने सहमति जताई। अपर नगर आयुक्त बुधवार दोपहर को बल्केश्वर मंदिर पहुंचे उरके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनूप कुमार भी थे। उन्होंने मंदिर कमेटी के लोगों से बात कर पूर्व बताई समस्याओं के समाधान के बारे में पूछा। इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष महेश निशाद और मंडल अध्यक्ष भजपा गिर्राज बंसल ने बताया कि अधिकांश समस्याएं दूर हो चुकी हैं और जो बाकी हैं उन पर काम चल रहा है। इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी के लोगों से कहा कि मेले को जीरो वेस्ट और प्लस्टिक फ्री थीम पर आयोजित किया जाए। इस पर कमेटी के सदस्यों ने सहमति जताई।

अपर नगरायुक्त ने कहा कि मेले में आने वाला हर दुकानदार अपनी दुकान के समक्ष गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग रखने के लिए डस्टविन रखवाए। पदाधिकारियों से कहा गया कि सिंगिल यूज प्लास्टिक का उपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। इसके लिए दुकानदारों को इसका विकल्प सुझााएं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त को बताया गया कि कई स्थानों पर लाइट ठीक नहीं हैं जिस पर उन्होंने एई लाइट अभिजीत यादव को निद्रेशित किया कि समस्त परिक्रमा मार्ग की लाइट व्यवस्था अभी से चेक कर दुरुस्त करा ली जाए। बल्केश्वर रोड पर सीवर से हो रहे जलभराव की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने उसे ठीक कराने के बावाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

गिर्राज बंसल ने इस दौरान बताया कि परिक्रमा मार्ग पर गड्ढों को भरने के लिए जो लाल गिट्टी व बजरी डाली गई है वह बरसात में बहकर सड़क पर बिखर गई है जिससे श्रद्धालुओं को परिकमा के दौरान दिक्कत हो सकती है। अतः जहां पर इस प्रकार से गड्ढे भरे गये हैं वहां पर सीमेंट का घोल डलवा दिया जाए जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताई। अपर नगर आयुक्त ने इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी को भी निर्देश दिये हैं कि परिकमा मार्ग पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाए। इस दौरान उनके साथ जेडएसओ राजीव बालियान,बवाग कंपनी के प्रोजेंक्ट मैनेजर मनोज त्रिपाठी भी थे।

Related Articles

आगरा

Agra News: School children in Agra paid tribute to the martyrdom of four Sahibzadas by forming a human chain…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चार साहिबजादों की शहादत को स्कूली बच्चों ने किया नमन....

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra Badminton Premier League starts today, its season-12 T-shirt launched at Sports Buzz Academy

आगरालीक्स… आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग आज से, स्पोर्ट्स बज अकादमी में इसके...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : What kind of science is experimental physics? A big discussion was held on this at Hindustan College of Science and Technology, Agra

आगरालीक्स…प्रायोगिक भौतिकी किस प्रकार का विज्ञान है ? हिन्दुस्तान कॉलेज में एक...