आगरालीक्स…आगरा के सदर मार्केट में कार के अंदर सुसाइड. कैफे संचालक ने पहले भांजी का जन्मदिन मनाया. बाहर निकलकर खुद को मार ली गोली…देखकर लोगों के उड़ गए होश
आगरा के सदर मार्केट में स्थित मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट के सामने एक कार के अंदर युवक ने खुद को गोली मार ली. गोली मारने वाला युवक नोएडा का रहने वाला था और कैफे चलाता है. मृतक मामा फ्रेंकी के संचालक हिमांशु सचदेवा के बेटे राहुल का साला था. पुलिस ने कार के अंदर तलाशी ली तो तमंचा, खोखा, माचिस, कपड़े और दो राखी मिलीं. पुलिस ने खून से सने युवक को बाहर निकाला और एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे जहां मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है. वह यहां अपनी भांजी का जन्मदिन मनाने बहन के घर आया था. पहले भांजी का जन्मदिन मनाया और इसके बाद बाहर निकलकर खुद को गोली मार ली.
थाइलैंड जाने वाला था
मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट के संचालक हिमांशु सचदेवा ने पुलिस को बताया कि उनका घर सदर में ही है. मृतक निपुण उनके बेटे राहुल का साला थार. वह आज ही ग्रेटर नोएडा से आगरा आया था. 28 जुलाई को उसकी भांजी का जन्मदिन है. निपुण ने उन्हें बताया कि वह थाईलैंड जाने वाला है, इसलिए आज ही भांजी का जनमदिन मनाएगा. दोपहर में साढ़े तीन बजे बहन आकांक्षा के साथ केक भी कटवाया. बाद में वो घर से बाहर निकल गए और फिर यह घटना हो गई.