आगरालीक्स…विवि में एनएसयूआई छात्रों का हंगामा. एनईपी परीक्षा परिणाम में कमियों का आरोप लगाते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे, की नारेबाजी
आगरा विश्वविद्यालय में आज छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। विश्वविद्यालय द्वारा दो दिन पूर्व एनईपी का परीक्षा परिणाम जारी किया है। उसमें बहुत कमियां दिख रही हैं। आज कई कॉलेजों के छात्र इकट्ठा होकर विश्वविद्यालय आये और परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर पहुंच गए। परीक्षा नियंत्रक हमेशा की तरह पीछे के दरवाजे से निकल गए। उसके बाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई के छात्र नेता छात्रों के समर्थन में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। उसके बाद कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. पीके सिंह छात्रों से वार्ता करने आये लेकिन उनकी छात्रों और एनएसयूआई छात्र नेताओं की खूब नोंकझोंक हो गयी और कार्यवाहक कुलसचिव बिना बात किये हुए ही अपने कार्यालय में चले गए। छात्र भी उनके पीछे कुलसचिव कार्यालय में घुस गए और वहीं पर बैठ गए। छात्रों की मांग थी कि उनको जानबूझकर कर फैल कर दिया गया है।
कई छात्रों ने बाहर विश्वविद्यालयों में अपना प्रवेश ले लिया लेकिन विश्वविद्यालय ने परिणाम में गलतियां कर दी है जिस की वजह से उन्हें दूसरे विश्वविद्यालयों में प्रवेश में समस्या हो रही है। छात्रों की मांग थी कि उनकी परिणाम की समस्याओं को तुरंत समाधान किया जाए और आरटीआई खोली जाए। कार्यवाहक कुलसचिव ने कहा कि जल्दी ही छात्रों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा और समस्त छात्रों के लिए आरटीआई खोल दी जाएगी।
विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी जानबूझकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं एक तरफ विश्वविद्यालय की कुलपति आधा अधूरा त्रुटिपूर्ण परिणाम जारी करने पर वाहवाही बटोर रहीं है, जबकि सच्चाई यह है कि छात्र आज भी परिणाम के लिए भटक रहे हैं।विश्वविद्यालय के अधिकारी सिर्फ मेडिकल के कोर्सों पर मेहरबान है, मेडिकल के छात्रों के लिए ही आरटीआई और चुनौती मूल्यांकन खोला जाता है। सभी छात्रों के लिए आरटीआई और चुनौती मूल्यांकन खोला जाए।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम ने कहा कि विश्वविद्यालय की ऐजेंसी द्वारा जितने भी परिणाम घोषित किये जा रहे हैं, सब मे त्रुटि की जा रही है ऐसी एजेंसी पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदर्शन में विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम, जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, पूर्व छात्र संघ सचिव ललित त्यागी, गोविंद जादौन, उत्कर्ष उपाध्याय, आकाश, पूजा, अंकित कुमार, पारुल शर्मा, अभिजीत सिंह, राजकुमार, अमन राठौर , रश्मि कुमारी, रुबीना,अफसाना एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।