आगरालीक्स…आगरा में भगवान टाकीज और सेक्टर सात में चला बुलडोजर. अतिक्रमण को किया ध्वस्त. देखें वीडियो
नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज सेक्टर सात व भगवान टाकीज के आसपास से दर्जनों की संख्या में टिनशेड खोखे व अन्य अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ दुकानदारों की तीखी झड़पें भी हुईं। भगवान टाकीज स्थित कृपाल कोलानी के लोेगों ने नगर निगम में होने वाले मंगल दिवस में शिकायत की थी कि कोलोनी के गेट के समक्ष शराब का ठेका होने के कारण तमाम लोगों ने वहां पर अपनी दुकानें बना ली हैं। इससे यहां से आने जाने वाले लोेगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं दुकानदारों ने खोखे और दुकानों के आगे बड़े बड़े टिनशेड भी लगा लिये हैं।
इस पर प्रवर्तन प्रभारी डाक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल भगवान टाकीज पहुंचा और अपनी कार्रवाई प्रांरभ की। जेसीबी के एक्शन में आते ही दुकानदारों ने हंगामा काटना प्रारंभ कर दिया। लेकिन उनके प्रयास विफल हो गये। जेसी बी की सहायता से अवैध दुकानों को हटाये जाने के साथ ही दुकानों के बाहर निकाली गयीं टिनषेड को तोड़ दिया गया। आसपास खड़े ठेल धकेल वालों को भी वहां से हटा दिया गया। इसके अलावा प्रवर्तन दल ने सेक्टर सात आवास विकास कालोनी से सेक्टर आठ को जाने वाले मार्ग से भी अतिक्रमण हटवाये। जेसीबी की सहायता से नाले नालियों पर किये गये निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। यहां पर भी लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रवर्तन दल के सामने उनकी एक न चली।