आगरालीकस…आगरा में नेशनल रस्साकशी प्रतियोगिता कल से. 20 स्टेट के लगभग एक हजार खिलाड़ी भाग लेने आगरा पहुंचे…
राष्ट्रीय रस्साकशी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 6 अगस्त से 8 अगस्त 2024 के मध्य गोवर्धन रेलवे स्टेडियम आगरा कैंट आगरा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन समारोह 6 अगस्त को शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा.
संघ की सूचना अनुसार 20 स्टेट से लगभग 1000 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगरा पहुंच चुके हैं. शहर के होटल में बाहर के प्रदेशों से आए हुए पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को ठहराया गया है. आज अंतरराष्ट्रीय रेफरी अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में खिलाड़ियों के वेट मेजरमेंट की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. राष्ट्रीय संघ के महासचिव मदन मोहन ने बताया कि खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था रेलवे स्टेडियम में ही की गई है.