Agra News: House and oil mill gutted by electric pole fire in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बिजली के खंभे में लगी आग की चपेट में आए घर और तेल मिल. दो मंजिला मकान तक पहुंची आग की लपटें, तेल मिल की बंद
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र यमुना ब्रिज के पास आज एक बिजली के खंभे में लगी आग पास में बने एक दो मंजिला मकान और तेल मिल तक पहुंच गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें दो मंजिला मकान तक पहुंच गई. आनन—फानन में मिल को भी बंद कर दिया गया. बताया जाता है कि मिल में रखा सामान जल गया है तो वहीं मकान में भी आग से नुकसान हुआ है. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.
आज शाम करीब साढ़े सात बजे यमुना ब्रिज में एक तेल मिल है. बगल में एक मकान का निर्माण हो रहा है. इस मकान के बाहर एक बिजली का मीटर लगा है. आज शाम को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग समझ नहीं पाए. तेल मिल को भी तुरंत बंद कर दिया गया. मीटर की आग दो मंजिला मकान की छत तक पहुंच गई. आग से मकान में हाल ही में लगी फॉल सीलिंग जल गई तो वहीं मिल में भी नुकसान होना बताया गया है.