आगरालीक्स, आगरा के कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को जेईई मेंस/जेईईकप तथा सीयूईटी की परीक्षा में सम्मिलित होकर काउन्सिलिंग से प्रवेश लेने पर ही छात्रवृति दी जायेगी,
जबकि एकेटीयू एवं बीटीई के नॉन काउन्सिलिंग से प्रवेशित छात्रों को छात्रवृति देय नहीं होगी, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 75 प्रतिशत या उससे अधिक अटेंडेन्स वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देय है, इसलिए छात्रों को प्रतिदिन होने वाली कक्षाओं में अध्ययन हेतु सम्मिलित होना आवश्यक है।
उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि छात्र/संस्था/विश्वविद्यालय स्तर से आवेदन अग्रसारित करने में अंतिम निर्धारित तिथि की प्रतीक्षा न करके समस्त औपचारिकता पूर्ण करके तत्काल आवेदन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि संस्थाओं/विश्वविद्यालयों से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में सक्षम स्तर से स्वीकृत सीटों की संख्या व फीस की धनराशि को ही डीएससी से लॉक की जाए तथा फीस में हास्टल फीस या अन्य भत्ते सम्मिलित न किया जाय।