Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra Police Bharti : MBA, Btech, Bed student appear in exam start from Today#Agra
आगरालीक्स..( Agra Police Bharti ) आगरा में सिपाही बनने के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचे एमबीए और बीटेक अभ्यर्थी, आज से परीक्षा, एआई से फर्जी अभ्यर्थियों पर नजर। ( Agra Police Bharti : MBA, Btech, Bed student appear in exam start from Today)
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है, इसके लिए आगरा में 27 केंद्र बनाए गए हैं और पांच दिन तक परीक्षा चलेगी, 1.27 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
पहले दिन 24 हजार परीक्षार्थी
आगरा में शुक्रवार को पहले दिन 27 केंद्रों पर 24 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी और दो घंटे पहले यानी सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। जबकि दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी और एक बजे से प्रवेश दिया जाएगा।
पांच दिन चलेगी परीक्षा
आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा पांच दिन चलेगी, आज से परीक्षा शुरू हो रही है, इसके बाद 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी।
एमबीए, बीटेक और ग्रेजुएट देंगे परीक्षा
यूपी में 60244 पदों पर सिपाही पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। आगरा में ही 1.25 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें एमबीए, बीटेक, बीएससी, बीएड, एमएससी, पालिटेक्निक कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।