Monday , 23 December 2024
Home अध्यात्म Rashifal 24 August 2024: This day can be the best in career and business for these zodiac signs
अध्यात्म

Rashifal 24 August 2024: This day can be the best in career and business for these zodiac signs

आगरालीक्स….24 अगस्त 2024 का राशिफल पढ़ें, इन राशियों के लिए कॅरियर और बिजनेस में बेस्ट हो सकता है ये दिन…

मेष राशि — परिश्रम अधिक रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. मन में उतार चढ़ाव रहेंगे. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में परिवर्तन के योग हैं. खर्चों में वृद्धि होगी.

वृष राशि — नौकरी में कार्यभार में वृद्धि हो सकती है. मानसिक शांति के लिए प्रयास करें. धैर्यशीलता में कमी आ सकती है. जीवनसाथी के साथ व्यर्थ के वाद—विवाद से बचें. आत्मसंयत रहें. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं.

मिथुन राशि — कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा. माता का सानिध्य मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा. कारेाबार के विस्तार में किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा लेकिन कार्यक्षेत्र में बदलाव की संभावना है.

कर्क राशि — मन परेशान रहेगा. किसी राजनेता से भेंट हो सकती है. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. किसी पैतृक सम्पत्ति पर विवाद की स्थिति से बचें. हरन—सहन अव्यवस्थित रहेगा. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे.

सिंह राशि — नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आशा—निराशा के मनोभाव रहेंगे. बौद्धिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आय में वृद्धि हो सकती है. मानसिक शान्ति रहेगी.

कन्या राशि — वाणी में मधुरता रहेगी. मित्रों के सहयोग से लाभ के अवसर मिलेंगे. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. उच्चशिक्षा के लिए विदेश प्रवास के योग बन रहे हैं.

तुला राशि — परिवार का सहयोग मिलेगा. कुटुम्ब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. वस्त्र उपहार में प्राप्त हो सकते हैं. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आत्मसंयत रहें. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें.

वृश्चिक राशि — उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. घर में धार्मिक कार्यक्रम के योग हैं. परिवार का साथ रहेगा. आलस्य बढ़ेगा. सेहत का ध्यान रखें. मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं.

धनु राशि — पैतृक​ संपत्ति से लाभ होगा. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. परिवार की समस्याएं परेशान कर सकती हैं. पिता का साथ मिलेगा.

मकर राशि — वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ेंगे. सुखद समाचार मिल सकता है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बातचीत में संतुलित रहें. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है. मन अशांत रहेगा. किसी सं​पत्ति से धन से धन लाभ हो सकता है.

कुंभ राशि — उच्च शिक्षा के लिए विदेश प्रवास के योग भी बन रहे हैं. तनाव से बचें. नौकरी में परिवर्तन की संभावना बन रही है. परिवार की समस्याओं का ध्यान रखें. किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. पठन—पाठन में रुचि बढ़ेगी.

मीन राशि — जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. मित्रों के सहयोग से कार्य बनेगा. आत्मसंयत रहें. आशा निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे. रहन—सहन अव्यवस्थित हो सकतेा है. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Related Articles

अध्यात्म

People with these zodiac signs will be blessed by Shani Dev. Read horoscope of 21st December 2024

आगरालीक्स…इन राशि वाले जातकों पर रहेगी शनिदेव की कृपा. पढ़ें 21 दिसंबर...

अध्यात्म

Rashifal 18 December 2024: How will your stars be on Wednesday…

आगरालीक्स…18 दिसंबर 2024 को कैसे रहेंगे आपके सितारे. पढ़िए राशिफल मेष राशि-...

अध्यात्म

Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will get happiness by the grace of Lord Hanuman

आगरालीक्स…हनुमान जी की कृपा से इन राशि वाले जातकों को मिलेंगी खुशियां....

अध्यात्म

Rashifal 12 December 2024: These zodiac signs may get good news, the day will be wonderful

आगरालीक्स…12 दिसंबर 2024 का राशिफल. इन राशियों को मिल सकती हैं अच्छी...