आगरालीक्स…. आगरा में क्रिएटिव एप्रोच के लिए अलग पहचान बना चुकी आॅल क्वींस (लाइफ स्टाइल कंपनी) ने महिलाओं के हैंडमेड डिजाइनर लाइफ स्टाइल उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रही है, 30 जून से एक जुलाई तक होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में आप एक छत के नीचे तीज और राखी के त्योहार के लिए उत्पाद खरीद सकेंगे। प्रदर्शनी सुबह 10 से रात आठ बजे तक लगाई जाएगी।