आगरालीक्स…आगरा में अब प्रतिबंधित पॉलीथिन के बड़े सौदागर आ रहे चपेट में. बेलनगंज से पकड़ी दो टन पॉलीथिन.
नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने छापामार कर बेलनगंज यमुना किनारा रोड से सड़क किनारे खड़े लोडर वाहन से दो टन प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की है। जब्त की गयी पॉलीथिन 81 कट्टों में भरी हुई थी। जब्त पॉलीथिन को नगर निगम के गोदाम में रखवा दिया गया है। बीती रात नगर निगम के अधिकारियों को खबर मिली थी कि एक लोडर वाहन में पुतरिया महल स्थित गोदाम से लादकर प्रतिबंधित पॉलीथिन को बाजार में सेल के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर निगम की प्रवर्तन टीम ने रात को ही प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय सिंह के नेतृत्व में छापा मारा।
इस दौरान यमुना किनारे खड़े लोडर की तलाशी ली गयी तो उससे 81 कट्टे पालीथिन से भरे हुए बरामद हुए। वाहन चालक ने बताया कि पॉलीथिन का मालिक और माल लेने की कहकर चला गया है। काफी देर इंतजार के बाद भी जब पॉलीथिन लोड कराने वाला व्यक्ति वापस नहीं आया तो निगम के अधिकारी लोडर समेत माल को नगर निगम ले आये। उल्लेखनीय है कि विगमत दिनों नगर भ्रमण पर आये प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने भी प्लास्टिक और सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ वृहद अभियान चलाने के निर्देश दिये थे।
अतिक्रमण प्रभारी डा. अजय सिंह ने बताया कि प्रदेष सरकार की ओर द्वारा सिंगिल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान आरंभ 4.0 चलाया जा रहा है। जिसके तहतनगर निगम द्वारा पूरे शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरु़द्ध कार्रवाई की जा रही है।