Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra News: More than 15 thousand candidates appeared for the exam on the second day of UP Police recruitment exam in Agra….#agranews
आगरालीक्स….आगरा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा. 7969 ने नहीं दिखाया पुलिस भर्ती परीक्षा में इंटरेस्ट
आगरा के 27 केंद्रों पर चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन आज कुल 15551 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया तो वहीं 7669 बच्चों ने परीक्षा छोड़ी. पहली पाली में जहां 11760 के सापेक्ष 7701 ने परीक्षा दी, जिसमें 4059 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 11760 के सापेक्ष 7850 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 3921 अनुपस्थित रहे। कुल 15,551 अभ्यर्थी शामिल हुए, 7969 ने परीक्षा छोड़ी. कोई फर्जी अभ्यर्थी नहीं पकड़ा गया है. बता दें कि पहले दिन 8322 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए थे.
कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आज भी सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. सीसीटीवी कैमरों से भी परीक्षा कक्ष का हर कोना कोना निगरानी में था. कंट्रोल रूम से सभी व्यवस्थाएं देखी जा रही थीं. इधर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू कर दी गई. केंद्र पर इन्हें त्रिस्तरीय सुरक्षा से होकर परीक्षा कक्ष तक जाना पड़ा.