आगरालीक्स…स्कूल की दो सहेलियों की एकसाथ मौत. दोनों ने खाया जहर, लेकिन क्यों…एक छात्रा के हाथ पर लिखी थी ये बात…आगरा मंडल के इस जिले में आया हैरान करने वाला मामला
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल की दो सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दी है. दोनों ने जहर क्यों खाया और इसकी वजह क्या रही, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. लेकिन एक छात्रा के हाथ पर ये लिखा मिला कि आज जिंदगी का आखिरी दिन है…पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं दोनो छात्राओं के परिजन भी हैरान और परेशान हैं.
घटना कुरावली थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर की है. यहां रहने वाले देवेंद्र यादव की बेटी 16 साल की अंशिका और कुंवर सिंह की बेटी 17 साल की दिव्या एक ही स्कूल में पढ़ती थीं. मंगलवार शाम को एटा सिथत कॉलेज से घर आने के बाद अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार छात्राओं के शरीर में कोई जहर था जिस कारण उनकी हालत बिगड़ी थी. आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दोनों छात्राओं की एक ही जहर खाने से मौत की वजह आई है. इसकी जांच के लिए छात्राओं का बिसरा जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.
दोनों छात्राओं ने जहर क्यों खाया और इसके पीछे क्या वजह रहीं, इसके लिए पुलिस जांच में जुट गई हे. एसपी विनोद कुमार का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है. मृतक एक छात्रा के हाथ पर लिखा मिला कि ये मेरी जिंदगी का आखिरी दिन है. यह बात जाहिर कर रही है कि अंशिका कहीं न कहीं मानसिक रूप से आत्मघाती कदम उठाने का फैसला कर चुकी थी लेकिन सहेली दिव्या ने क्यों खुदकुशी की. यह बात परिजनों को भी परेशान कर रही है.