आगरालीक्स…बरसाना में इस दिन मनाई जाएगी राधा अष्टमी. लाडली जी के जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां हुई शुरू…
मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब बरसाना में राधा जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिला प्रशासन ने सकुशल मेला संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है और इसके लिए अधिकारियों व सेवायतों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में चर्चा भी की.
11 सितंबर को मनेगी राधा अष्टमी
बरसाना स्थित राधारानी के मंदिर में 11 सिंतबर को राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. राधारानी के जन्मोत्सव के अभिषेक दर्शन एक घंटे कराने व 11 सितंबर की सुबह चार बजे धूमधाम से मनाया जाएगा. सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर की पुरानी सीढ़ियों से कराया जाएगा. बुजुर्गों के लिए अगल से रास्ता बनाया जाएगा. समूचे मेला क्षेत्र को 7 जोन और 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है. मेला में 48 पार्किंग स्थल व 46 बैरियर लगाए जाएंगे.