आगरालीक्स…आगरा में अब पार्षद कराएंगे लोगों की सस्ती जांच. पार्षद देंगे कूपन, 70 प्रतिशत तक जांच में मिलेगी छूट. जानें कौन सी जांच कितने में होगी.
नगर निगम के सभाकक्ष में शनिवार को पार्षदों और आमजन के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने शिविर का शुभारंभ करने के साथ ही पार्षद जन स्वास्थ्य योजना का भी शुभारंभ किया।
शिविर में विशेषज्ञों द्वारा पार्षदों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही पार्षदों को पार्षद जन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कूपन भी वितरित किए गए। इसके तहत आमजन को सस्ता उपचार मिल सकेगा। पार्षद इन कूपनों को अपने-अपने वार्ड में वितरित करेंगे, जिससे मरीजों को बाजार भाव से 70 प्रतिशत तक जांच में छूट मिल सकेगी।
महापौर ने बताया कि आमजन को सस्ता और बेहतर उपचार मिल सके, इसलिए नगर निगम आगरा द्वारा पार्षद जन स्वास्थ्य योजना को शुरू किया गया है।
इस योजना के तहत पार्षद अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कूपन देंगे। इन कूपन के माध्यम से सस्ती दरों पर जांच व उपचार की सुविधा आगरा नगर निगम द्वारा संचालित स्मार्ट हेल्थ क्लीनिक में मिल सकेगी।
नगर निगम द्वारा संचालित स्मार्ट हेल्थ सेंटर पर खून की सभी प्रकार की जांच, दांतों का इलाज, नजर और धूप के चश्मे बाजार की अपेक्षा काफी कम दर पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यहां पर चिकित्सकों द्वारा परामर्श लेने की भी सुविधा उपलब्ध है।
पार्षद जन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सीबीसी की जांच मात्र 100 रूपये, यूरिन रूटीन 25 रुपये, थायराइड प्रोफाइल 150 रूपये, किडनी फंक्शन टेस्ट 200 रूपये, लिवर फंक्शन टेस्ट 200 रूपये, एसजीपीटी-एसजीओटी 40-40 रूपये में हो सकेंगी। जबकि प्राइवेट पैथोलॉजी में यह जांच तीन गुना अधिक रेट पर होती हैं। अन्य जानकारी के लिए आमजन 9389813002 पर संपर्क कर सकते हैं।