Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Agra News: Councilor Public Health Scheme started in Agra, up to 70 percent of tests will be facilitated…#agranews
आगरा

Agra News: Councilor Public Health Scheme started in Agra, up to 70 percent of tests will be facilitated…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब पार्षद कराएंगे लोगों की सस्ती जांच. पार्षद देंगे कूपन, 70 प्रतिशत तक जांच में मिलेगी छूट. जानें कौन सी जांच कितने में होगी.

नगर निगम के सभाकक्ष में शनिवार को पार्षदों और आमजन के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने शिविर का शुभारंभ करने के साथ ही पार्षद जन स्वास्थ्य योजना का भी शुभारंभ किया।

शिविर में विशेषज्ञों द्वारा पार्षदों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही पार्षदों को पार्षद जन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कूपन भी वितरित किए गए। इसके तहत आमजन को सस्ता उपचार मिल सकेगा। पार्षद इन कूपनों को अपने-अपने वार्ड में वितरित करेंगे, जिससे मरीजों को बाजार भाव से 70 प्रतिशत तक जांच में छूट मिल सकेगी।
महापौर ने बताया कि आमजन को सस्ता और बेहतर उपचार मिल सके, इसलिए नगर निगम आगरा द्वारा पार्षद जन स्वास्थ्य योजना को शुरू किया गया है।

इस योजना के तहत पार्षद अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कूपन देंगे। इन कूपन के माध्यम से सस्ती दरों पर जांच व उपचार की सुविधा आगरा नगर निगम द्वारा संचालित स्मार्ट हेल्थ क्लीनिक में मिल सकेगी।

नगर निगम द्वारा संचालित स्मार्ट हेल्थ सेंटर पर खून की सभी प्रकार की जांच, दांतों का इलाज, नजर और धूप के चश्मे बाजार की अपेक्षा काफी कम दर पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यहां पर चिकित्सकों द्वारा परामर्श लेने की भी सुविधा उपलब्ध है।

पार्षद जन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सीबीसी की जांच मात्र 100 रूपये, यूरिन रूटीन 25 रुपये, थायराइड प्रोफाइल 150 रूपये, किडनी फंक्शन टेस्ट 200 रूपये, लिवर फंक्शन टेस्ट 200 रूपये, एसजीपीटी-एसजीओटी 40-40 रूपये में हो सकेंगी। जबकि प्राइवेट पैथोलॉजी में यह जांच तीन गुना अधिक रेट पर होती हैं। अन्य जानकारी के लिए आमजन 9389813002 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

आगरा

Agra News: Emotional description of Laxman Shakti in Shri Ram Katha…#agranews

आगरालीक्स…जहां सुमति वहां सुख शांति और कुमति वाले स्थान पर रहती है...

आगरा

Agra News: Development work worth more than six crores will be done in PP Nagar…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पीपी नगर कॉलोनी में पहुंची मेयर. क्षेत्रवासियों ने बताईं अपनी...

आगरा

Agra News: Shyam Sevaks of Agra offered 1.25 kg silver Chhatra, dress and 56 bhog at Khatu Dham…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्याम सेवकों ने खाटू धाम में अर्पित किया सवा किलो...

आगरा

Agra News: Tribute paid to Rafi Sahab on his 100th birth anniversary through his songs…#agranews

आगरालीक्स…तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके...