Agra News: Two robbers arrested for robbing lawyer’s house in Gud Ki Mandi, Agra…#agranews
आगरालीक्स…गुड़ की मंडी में वकील के घर पत्नी और भाई को बंधक बनाकर घर में लूट करने वाले दो लुटेरे अरेस्ट. दो की और तलाश..ये हैं इनके नाम, इतना सामान मिला
आगरा के थाना एमएम गेट अंतर्गत गुड़ की मंडी में वकील के घर पत्नी और भाई को बंधक बनाकर लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है. इसके साथ ही इनके दो अनय साथियों की तलाश कर रही है.
ये है मामला
गुड़ की मंडी में पीयूष पाइक रहते हैं. पीयूष पाठक वकील है. दो दिन पहले सुबह करीब 11 बजे इनके घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. दो बदमाश घर के बाहर रहे तो दो बदमाशों ने अंदर जाकर पीयूष पाठक की पत्नी और भाई को बंधक बना लिया. उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और विरोध करने पर चोटिल भी कर दिया. इसके बाद बदमाश घर के अंदर से लूट की वारदात कोअ ंजाम देकर निकल गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस को चुनौती दी थी. इस मामले में एक बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हो गया. पुलिस ने आज वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है.
एसएन मेडिकल कॉलेज के पास से ये बदमाश पकड़े गए हैं. इनमें एक का नाम आशीष कुमार और दूसरे का नाम जतिन यादव हैं. ये दोनों ही थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी के रहने वाले हैं. इस घटना में शामिल दो अन्य बदमाश अर्जुन और कन्हैया की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से 7900 रुपये, मोबाइल, काला सूटकेस, बैंक पासबुक, तीन लेडीज पर्स, सोना और आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद की हे.
पुलिस अब फरार बदमाश अर्जुन और कन्हैया की तलाश कर रही है. इनमें अर्जुन वो है जिसने वकील के घर पुताई का काम किया था. पीड़ित परिवार ने इसकी पहचान की थी और ये सीसीटीवी में भी कैद हो गया था.