आगरालीक्स…पहली बार उदयपुर से आगरा पहुंची वंदेभारत एक्सप्रेस. लेकिन स्वागत से पहले हो गया हंगामा. जानिए कारण
आगरा कैंट और उदयपुर सिटी स्टेशन के बीच आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है. आगरा के लिए यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. ऐसे में झीलों की नगरी जाने वाले लोगों के लिए इस ट्रेन का शुरू होना अच्छी बात है. आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन से आगरा के लिए रवाना हुई और तय समय पर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर आगरा पहुंची. उदयपुर से 67 यात्री आज यहां आए.
स्वागत की जगह हो गया हंगामा
बड़ी बात ये है कि वंदे भारत ट्रेन के आगरा पहुंचने पर इसका स्वागत होना चाहिए था लेकिन हंगामा हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन के यहां पहुंचने पर नॉर्थ सेंट्रल मेंस यूनियन के कर्मचारियेां ने हंगामा कर दिया. आरोप है कि वंदे भारत ट्रेन को कोटा से आगरा मंडल के लोको पायलट ब्रज मोहन व उनके साथी को लेकर आना था लेकिन कोटा मंडल से हमारे साथियों को वहां से स्टाफ ने इंजन में चढ़ने नहीं दिया. उनहें जबरन दूसरे केबिन में बैठा दिया.
यूनियन के उपाध्यक्ष का कहना है कि उन लोगों ने हमारे साथियों के साथ अभद्रता की. कोआ मंडल के स्टाफ ने लॉबी में अपना ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट भी नहीं कराया जो कि हर लोको पायल के लिए ट्रेन मे चढ़ने से पहले अनिवार्य होता है. आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. इस संबंध में आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने भी कहा कि लोको पायल को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई थी. मामले को सुलझा दिया गया है.
आगरा पहुंचने पर स्टेशन डायरेक्टर राजेंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने ट्रेन का स्वागत किया. इसके बाद यह ट्रेन तीन बजे आगरा कैंट से उदयपुर के लिए रवाना हुई. आगरा से ट्रेन में 95 यात्री सवार हुए.