Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Sad News: Scooty rider hit the bicycle from behind, one year old child died after falling on the road…#agranews
आगरालीक्स…उफ! स्कूटी सवार ने साइकिल को पीछे मारी टक्कर, साइकिल पर बैठी मां की गोद से सड़क पर गिरे एक साल के मासूम की हुई मौत…चीख पड़े मम्मी—पापा
आगरा मंडल के मथुरा जिले में आज दोपहर को एक दर्दनाक हादसे में एक साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. स्कूटी सवार ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे साइकिल पर बैठी मां के हाथ से उसका एक साल का मासूम छिटककर सड़क पर जा गिरा. कुछ ही पलों में मासूम की मौत हो गई. यह देख साइकिल सवार बच्चे के मम्मी—पापा की चीख निकल पड़ी. परिजनों ने हंगामा कर हाइवे जाम कर दिया. स्कूटी सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना हाइवे क्षेत्र का मामला
हाादसा हाइवे थाना क्षेत्र के राधापुरम कॉलोनी के मोड़ के पास हुआ है. गणोशरा के रहने वाले घनश्याम पचौरी आज दोपहर को अपनी पत्नी छाया को साइकिल पर बैठाकर एक साल के बेटे कृष्णा को दवा दिलाने जा रहे थे. छाया के अनुसार मोड़ पर पीछे से आए तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे एक साल का मासूम कृष्णा मां छाया के हाथ से छिटककर सड़क पर जा गिरा.
इधर लोगों ने स्कूटी सवार को पकड़ लिया और तुरंत बच्चे को एक निजी अस्पताल लेकर भागे लेकिन यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और हाइवे को जाम कर दिया. इधर पकड़ा गया स्कूटी चालक रौब झाड़ते हुए किसी तरह छूटकर भाग गया. वे तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरेापी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. करीब आधा घंटे तक हंगामा होता रहा. इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने परिजनेां को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा. स्कूटी सवार की तलाश में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.