आगरालीक्स…आगरा की बबीता चौहान बनीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष. अपर्णा यादव और चारू चौधरी को मिला उपाध्यक्ष पद
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष और आगरा निवासी बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अपर्णा यादव और चारू चौधरी को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नामित किया गया है.
प्रमुख सचिव लीना जौहरी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में बबीता चौहान निवासी 72 प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन हरीपव्रत् को एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त तक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा अपर्णा यादव निवासी लखनऊ तथा चारू चौधरी निवासी पहाड़पुर, गोरखपुर को एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त तक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नामित किया गया है.