आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन और लेडी लायल की जमीन पर 13 एकड़ में 450 करोड़ से ब्लॉक बनेंगे लेकिन यहां लगे 22 पेड़ के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। ( Agra News : SN Integrated Campus work start after 22 tress replacement)
आगरा में शुक्रवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी जी की अध्यक्षता में 50 करोड़ से अधिक लागत वाले शासकीय भवनों के निर्माण कार्य को ईपीसी मोड में कराए जाने हेतु परियोजना की मॉनिटरिंग के लिए तकनीकी प्रकोष्ठ व लेडी लॉयल चिकित्सालय परिसर के विस्तारीकरण के कार्य की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी याचिका
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि लेडी लॉयल परिसर में एसएन मेडिकल कॉलेज के ईपीपी मोड पर विस्तारीकरण के प्रस्तावित कार्य स्थल पर 22 पेड़ों की नियमानुसार प्रतिस्थापना प्रक्रिया हेतु प्रशासकीय विभाग मेडिकल कॉलेज द्वारा कार्यवाही की जा रही है, जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानाचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज से कृत कार्यवाही की जानकारी तलब की जिसमें बताया गया कि सामाजिक वानिकी प्रभाग के समन्वय से पेड़ों की नियमानुसार प्रतिस्थापना की जानी है, परियोजना हेतु समस्त वांक्षित क्लियरेंस प्राप्त होने पर ही निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा सकेगा, जिलाधिकारी महोदय ने सामाजिक वानिकी प्रभाग के समन्वय से पेड़ों की नियमानुसार प्रतिस्थापना हेतु अतिशीघ्र मा. सुप्रीम कोर्ट में याचिका देने की कार्यवाही संबंधित प्रशासकीय विभाग को निर्देशित किया। बैठक में प्रधानाचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रशांत गुप्ता, डीएफओ श्री आदर्श कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।