आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति—पत्नी को मारी टक्कर. उछलकर 80 फीट नीचे खाई में गिरे दोनों, मौके पर ही हुई मौत…
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यमुना नदी के पुल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति—पत्नी को इतनी तेज टक्कर मारी कि दोनों पति—पत्नी उछलकर 80 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरे. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
थाना शमसाबाद के कस्बा गोपालपुरा में डालचंद रहते थे. वह आज दोपहर करीब 2 बजे अपनी बाइक से पत्नी संगीता देवी के साथ फिरोजाबाद अपनी ससुराल जा रहे थे. फिरोजाबाद बार्डर पर शंकरपुर घाट पर बने पुल पर जैसे ही ये पहुंचे तभी सामने से आ रही एक तेज कार ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति—पतनी पुल से नीचे करीब 80 फीट गहरी खाई में जा गिरे. हादसे में इनकी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. कार सवार मौके से भाग गया है.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों शवों को पोस्टमाार्टम के लिए भेजा गया हे. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इनके दो बेटे 15 साल का और 12 साल का है.