आगरालीक्स…आगरा में नाले में मिला युवक का शव. नहीं हो सकी मृतक की पहचान…पुलिस कर रही जांच
आगरा में आज दोपहर को एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला है. फतेहपुर सीकरी में पहाड़ों की खान नाम की जगह पर स्थिति एक नाले में यह शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करनी चाहिए लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
गंदगी के बीच नाले में तैर रहा था शव
फतेहपुर सीकरी के तेहरा दरवाजा के पास पहाड़ों की खान नाम की जगह है. यहां एक नाला है जो कि गंदगी से बुरी तरह से पटा हुआ हे. आज दोपहर करीब 12 बजे यहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने एक युवक का शव नाले में पड़ा देखा. लोगों की भीड़ यहां लग गई. पहले तो लोगों ने खुद मृतक को पहचानने की कोशिश की लेकिन बॉडी पानी में फूलने के कारण पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को पानी से निकालकर उसकी जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस शिनाख्त करने में जुटी हुई है.