आगरालीक्स… आगरा में शुरू हुए रंग महोत्सव में रोंगटे खडे कर देने वाली प्रस्तुति में सूरज की पहली किरण से सूर्यास्त की अंतिम किरण की नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी, शनिवार रात को सूरसदन देश भर से आए कलाकारों की प्रस्तुति पर तालियों की गडगडाहट से गूंजता रहा।
सुबह स्पीड कलर लेब पर दिल्ली से आयी टीम द्वारा महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ । उसके उपरान्त बंग्लादेश की टीम ने नुक्कड़ नाटक किया तदुपरान्त सूर सदन में शान्ति मांगलिक अस्पताल के प्रबन्धक राकेश मिनोचा ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । बरेली,मणीपुर एवं त्रिपुरा से आये कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किये । नाटकों की श्रखंला में दिल्ली से आई राखी मानव की टीम ने सूर्य की अन्तिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक नाटक की प्रस्तुति दी जिसे प्रबुद्धदर्शकों की बहुत सराहना मिली । बरेली की युगान्तर टीम के कलाकारों ने सिंहासन खाली है नाटक की प्रस्तुति कर आज के नेताओं और प्रजा पर कटाक्ष किया कि किस तरह चुना गया नेता जो राजा का स्वरूप होता है प्रजा के साथ क्या क्या कर सकता है,वहीं बांग्लादेश की टीम ने भारत के साथ मित्रवत व्यवहार और मिल कर आतंकवाद को समाप्त करने की सार्थकत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक जगन प्रसाद गर्ग ,अवागढ़ रियासत के राज कुमार ऋषिराज सिंह, पूर्व सांसद प्रभू दयाल कठेरिया, अरविन्द यादव , भारतीय संगीतालय से गजेन्द्र सिंह, एडवोकेट भारत भूषण , गोपाल गुरू बीना अग्रवाल , मुकेश नैचुरल एवं विशिष्ट अतिथियों में मुंबई से आये सुमित सरकार , दिल्ली के अमूल सागर नाथ ,एवं आसाम स्टार सूरज दास उपस्थित रहे निर्णायक मंडल में नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह , विवेकानंद जी , ओम प्रकाश एवं थम्पासना देवी रहीं , अशोक मानव महोत्सव , ताजरंग महोत्सव समिती के लालाराम तैनगुरिया, नीलम पाल, सचिन बघेल, नीरजा शर्मा ,डॉ मुकेश बघेल, डॉ रश्मि पाल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह,रितु गोयल, चेतना परिहार, मेघा शर्मा, जितेन्द्र बघेल , रोहित कत्याल, राजदीप ग्रोवर आदि उपस्थित रहे । मंच संचालन श्रुति सिन्हा एवं मीडिया प्रभारी का दायित्व हरी सिंह गहलौत एवं संजना यादव ने सभांला । कार्यक्रम में पुरस्कार समारोह के बाद सभी कलाकारों एवं शहर के जन मानस का आभार व्यक्त किया ।
आज रंगजुलूस
सुबह छीतरमल धर्मशाला से घटिया चौराहे होता हुया सभी प्रांतों से आये कलाकार के साथ रंग जुलूस निकलेगा जो नृत्य व विभिन्न संस्कृतियों की छटा को विखेरेगा , सभी कलाप्रेमियों को इस मनोहारी रंग जुलूस में आमंत्रित किया गया है