आगरालीक्स…आगरा में मूर्ति विसर्जन को गए तीन युवक नदी में डूबे. दो को बचाया. तीसरे का तीन घंटे बाद मिला शव..
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के अरतौनी में आज तीन युवक मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना में डूब गए. चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने दो युवकों को तो बचा लिया लेकिन तीसरे का पता नहीं चला. सूचना पर पुलिस भी मोके पर पहुंच गई. तीन घंटे बाद गोताखोरों ने तीसरे युवक का शव यमुना से बरामद किया है. परिजनों में हाहाकार मच गया है.
ये है मामला
आज सुबह थाना सिकंदरा स्थित अरतौनी में तीन युवक यमुना में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब गए. घाट पर मौजूद लोगों ने दो युवकों विशाल बघेल और संजय दिवाकर को तो बचा लिया लेकिन तीसरे युवक 18साल के लोकेश का पता नहीं चला.सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस भी आ गई. करीब तीन घंटे यमुना में तलाशी के बाद लोकेश का शव गोताखोरों ने बरमाद किया है.