आगरालीक्स…आगरा की श्री बांकेबिहारी सत्संग समिति ने गौशाला में की गौसेवा
श्री बांके बिहारी सत्संग समिति (रजि.) की ओर से रविवार को अग्रवन, बल्केश्वर स्थित गोशाला में गौ वंश को गुड़, हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की गई। समिति की मुख्य संचालनकर्ता श्रीमती कुसुम बसंल ने कहा कि गाय की सेवा से उत्तम कोई सेवा नहीं है। जिस जगह पर गाय का वास होता है वह जगह तीर्थ स्थानों के समान पवित्र हो जाती है। संयोजक रामप्रकाश अग्रवाल ने गौ सेवा की व्यवस्था संभाली।
नीरज अग्रवाल ने कहा कि गाय को भारतीय संस्कृति में माता का दर्जा दिया गया है। शास्त्रों के मुताबिक पहली रोटी गाय को खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस दौरान डॉ. रामानुज भारद्वाज, संदीप मित्तल, दीपेश अग्रवाल, प्रदीप मित्तल, अनिल अग्रवाल, एसबी मित्तल, रमेश चंद वर्मा, प्रभुदयाल सिंह, राकेश कुमार सिंघल, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।