आगरालीक्स…आगरा के पति—पत्नी की करौली में गोली मारकर हत्या. कार के अंदर मिले दोनों के खून से लथपथ शव…पुलिस कर रही जांच
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा के पति पत्नी की करौली जिले में हत्या कर दी गई है. वे लोग आगरा से आज सुबह कैला देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में उनकी लाश कार के अंदर खून से लथपथ मिली है. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली मारी है, ऐसी संभावना है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है
राजस्थान पुलिस के अनुसार जिस दंपत्ति की कार में बॉडी मिली है उनकी पहचान आगरा के किरावली के रहने वाले विकास और दीक्षा के रूप में की गई है. आज सुबह करीब नौ बजे करौली जिले के मासलपुर इलाके के भोजपुर में इनकी लाश कार के अंदर मिली.गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को इनके पास से जो आईडी मिली उसके आधार पर इनकी पहचान की गई है.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>कार के अंदर कारतूस के खोखे भी मिले हैं जिनको फोरेंसिक टीम ने कब्जे में लिए हैं. शरीर पर गोली के घाव हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है.