धौलपुरलीक्स…Agra News : कैलादेवी दर्शन कर लौट रहे आगरा के पिता पुत्र सहित तीन की मौत, हेलमेट पहनने के कारण एक की जान बची। ( Agra News : Agra’s 45 year old Man his son & one other died in accident returning for kaila devi #Agra )
आगरा के कलाल खेरिया ताजगंज के रहने वाले हरीराम कुशवाह अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ बाइक से कैलादेवी दर्शन करने गए थे। कैलादेवी दर्शन करने के बाद चारों बाइक से लौट रहे थे। रविवार शाम 6.30 बजे गांव सुन्नीपुर बाड़ी रोड धौलपुर पर वाहन ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।
हादसे में पिता पुत्र सहित तीन की मौत
हादसे में 45 साल के रामलिखाड़ी और उनके 18 साल के बेटे छोटू के साथ ही अनीश पुत्र राजेश कुशवाह की मौत हो गई। जबकि हरीराम कुशवाह घायल है। स्थानीय लोगों का पुलिस से कहना है कि हरीराम कुशवाह हेलमेट पहने हुए थे इसलिए उनकी जान बच गई, अस्पताल में इलाज चल रहा है।