चेन्नईलीक्स..रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार, आज छुट्टी मिल जाएगी।
अपोलो अस्पताल में देर रात दाखिल कराया
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की वजह से सोमवार देर रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया।
अस्पताल से जल्द होंगे डिस्चार्ज
आरबीआई के अधिकारियों के मुताबिक गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत बिगड़ गई थी और उनका इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कराया गया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। वह ठीक हैं। अस्पताल से जल्द ही डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे।