3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Young businessman died in road accident on Yamuna Expressway#Agra
आगरालीक्स ….Agra News : यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में आगरा के युवा कारोबारी सहित दो की मौत, कार डिवाइडर से टकराई। ( Agra News : Young businessman died in road accident on Yamuna Expressway#Agra )
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा की पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले रौनक सलूजा की सदर में स्पोर्ट्स की दुकान है। रौनक अपने दोस्त के साथ दिल्ली जा रहे थे, कार में उनके साथ उनके दोस्त सदर के रहने वाले विकास भी थे। मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे से आगरा से दिल्ली के लिए कार से निकले थे।
बलदेव, मथुरा में कार डिवाइडर से टकराई
रौनक अपने दोस्त विकास के साथ कार से यमुना एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे,मंगलवार सुबह उनकी कार बलदेव थाना क्षेत्र, मथुरा में एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के साथ पेट्रोलिंग टीम पहुंच गई। कार सवार रौनक और विकास को अस्पताल लेकर गए लेकिन दोनों की मौत हो गई।
शाम चार बजे होगा अंतिम संस्कार
रौनक सलूजा के निधन से शोक है। शाम चार बजे उनका ताजगंज मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार होगा।
खबर मीडिया रिपोर्ट के आधार पर है, इसमें तथ्य सही ना होने और फोटो संबंधी संशोधन जरूरत होने पर किया जाएगा।