आगरालीक्स…सर्दियों में बढ़ते सांस रोगियों को लेकर एसएन में हुई वर्कशॉप. जूनियर डॉक्टरों और नर्सेज को दी गई ट्रेनिंग
एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट द्वारा आज सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में नेबुलाइजेशन पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अति हर्ष मोहन ने जानकारी दी कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम नर्सेज एवं जूनियर डॉक्टर के लिए आयोजित किया जा रहा है.
इस मौसम में बढ़ते हुए सांस के रोगों की दृष्टि में यह वर्कशॉप अत्यंत लाभदायक होगी. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे. रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ जीवी सिंह एवं डॉ संतोष कुमार विशिष्ट अतिथि रहेंगे तथा अपने व्याख्यान देंगे. इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अश्विन यादव द्वारा किया गया.