Monday , 23 December 2024
Home सिटी लाइव Bharat Vikas Parishad Navodaya celebrate Teej in agra
सिटी लाइव

Bharat Vikas Parishad Navodaya celebrate Teej in agra

आगरालीक्स… आगरा में हरियाली तीज की उमंग है, भारत विकास परिषद् नवोदय ने रविवार को हेवल्स गार्डन,फतेहाबाद रोड पर हरियाली तीज उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत नवोदय शाखा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव कुलभूषण गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, संरक्षक रमाशंकर गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल आदि ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर की। इसके पश्चात् नवोदय मातृशक्ति के लिए एक भव्य कार्यक्रम ” हरियाली नृत्य क़्वीन प्रतियोगिता ” आयोजित की गयी जिसका सञ्चालन सीए दीपिका मित्तल ने किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवोदय की महिला सदस्यों ने पारम्परिक भारतीय परिधानों में सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। नवोदय महिलाओ द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक नृत्य को सभी ने खूब सराहा। इस प्रतियोगिता में तीज क़्वीन का ख़िताब रेखा अग्रवाल को मिला। सीए दीपिका मित्तल द्वितीय एवं निधि बंसल तृतीय रही। इस प्रतियोगिता की निर्णायक असिस्टेंट कमिश्नर प्रभात शर्मा की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा,मधु यादव , मंजेश पचौरी एवं अलका सक्सेना रही ।

कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि भाविप ब्रज प्रान्त की उपाध्यक्ष वंदना अग्रवाल ने महिलाओ के हुनर की जमकर तारीफ की । इस कार्यक्रम में महिलाओ के लिए मेंहदी , चूड़ियाँ ,गजरे आदि की विशेष व्यवस्था की गयी ।

इसके पश्चात् नवोदय दम्पति के लिए भारतीय परिधान शो प्रतियोगिता आयोजित हुई । इस प्रतियोगिता में दम्पति आकर्षक भारतीय परिधानों में मंच पर उपस्थित हुए ।इस प्रतियोगिता ने उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया। दम्पति प्रतियोगिता में गौरव एवं निधि बंसल प्रथम, अजय एवं अंजना शिवहरे द्वितीय और वैभव एवं सुभांशी अग्रवाल तृतीय रहे। इसके अतिरिक्त एक अन्य प्रतियोगिता महिलाओ द्वारा लाई गयी आम से बनी मिठाई की हुई। इस प्रतियोगिता में कई नवोदय सदस्याएं अपने घर से आम से बनी स्वादिष्ट मिठाई लेकर आई थी ।

कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक प्रो. सुगम आनंद ,अरविन्द चौधरी, उमेश बाबू अग्रवाल , संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, ,अजय शिवहरे,अरुण महाजन ,अजय गोयल, श्रीनाथ गुप्ता आदि की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम में भाविप के पदाघिकारी केशव दत्त गुप्ता , तरुण शर्मा, बसंत गुप्ता , राजीव अग्रवाल , प्रमोद सिंघल आदि विशेष रूपसे उपस्तिथ रहे ।

कार्यक्रम में संजय गुप्ता , नीरज जैन , अंकित अग्रवाल , अनुपम मित्तल ,गौरव बिंदल , गौरव बंसल ,संत कुमार गुप्ता, अमित अग्रवाल , सचिन अग्रवाल , अनूप अग्रवाल , मीना गुप्ता, अलका गुप्ता, विनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, नीता अग्रवाल,शशि अग्रवाल , अंजना शिवहरे , निधि अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, विनोद अग्रवाल , सीता अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल , अनीता अग्रवाल , मयंक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, मुकुल बंसल, नीरू अग्रवाल , रेखा अग्रवाल, राधिका मित्तल , उर्मिला माहेश्वरी ,आशी अग्रवाल , ज्योति मित्तल, निकिता बंसल, पारुल जिंदल, रौनक गुप्ता, मंजू गुप्ता, अलका गुप्ता, अंजना अग्रवाल , मीना गुप्ता आदि मौजूद थे ।

Related Articles

सिटी लाइव

Agra News: Mehandi applied on the hands of Shri Ram in Ramlila of Agra. Shri Ram will become the groom tomorrow…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की श्रीरामलीला में श्रीराम संग तीनों भाइयों के हाथों में रची...

सिटी लाइव

Agra News: Release of Doha collection ‘Alka Ke Krishna’ of Agra poetess Alka Agarwal…#agranews

आगरालीक्स…देखूँ जो मैं श्याम को, पुलकित होता गात..आगरा की कवयित्री अलका अग्रवाल...

सिटी लाइव

Video News: Festive happiness spread at the residence of King Dasharatha. House decorated with colorful colors of Rangoli…#agranews

आगरालीक्स…(Video)राम के आगमन से राजा दशरथ के निवास पर​ बिखरी उत्सव की...

सिटी लाइव

Agra News: Lions Club Agra Prayas did service work, gifted smart TV and two coolers to the school…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्कूली बच्चों को स्मार्ट शिक्षा के साथ गीता का ज्ञान...