मुंबईलीक्स… फिल्म साबरमती रिपोर्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहे अभिनेता विक्रांत मैसी का बॉलीवुड से संन्यास का ऐलान। फैंस हैरान। धमकियां भी मिली थीं।
मैसी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी जानकारी
अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी नमस्कार। पिछले कुछ समय से आप लोगों ने मुझे बहुत शानदार समय दिया है। आपके प्यार और समर्थन का मैं बहुत आभारी हूं। अब यह समय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुझको यह एहसास हो रहा है कि मैं खुद पर फिर से काम करूं और घर वापसी कर लूं।
वर्ष 2025 में आखिरी बार मुलाकात होगी
एक पिता, पति और बेटे के तौर पर परिवार के साथ समय बिताऊं। उनकी देखभाल करूं। मेरी दो फिल्में 2025 में रिलीज होंगी। इस दौरान आपसे आखिरी बार मुलाकात होगी। आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपका प्यार के लिए हमेशा ऋणि रहूंगा।
साबरमती रिपोर्ट्स के बाद मिली थी धमकियां
इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड के साथ फैंस सकते में हैं। उल्लेखनीय है कि साबरमती रिपोर्ट्स को लेकर उनको काफी धमकियां मिली थीं, जिसको लेकर वह काफी परेशान थे।