Saturday , 21 December 2024
Home agraleaks Agra News : Agra in top five in 70 year above Aaayushman card#Agra
agraleaks

Agra News : Agra in top five in 70 year above Aaayushman card#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा 70 साल से अधिक के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में टॉप 5 में बना हुआ है। जानें प्रक्रिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद आगरा के 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं । कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप डाउनलोड कर एप की मदद से भी आयुष्मान कार्ड बना सकता है। इसके अलावा जन सेवा केंद्र, पंचायत सहायक,कोटेदार,आशा, आंगनबाड़ी एवं अन्य फील्ड लेवल वर्कर के माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने जनपद के सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं।
योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि अभी तक 7353 वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड बनवाएं हैं। अन्य 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी योजना का लाभ उठाएं और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एकमात्र पात्रता मापदंड है कि व्यक्ति की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आयु का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।

Related Articles

agraleaksटॉप न्यूज़

Agra News: The stone of the wall of the south gate of Taj Mahal broke and fell…#agranews

आगरालीक्स…ताजमहल के दक्षिण गेट की दीवार का पत्थर टूट कर गिरा. कुछ...

agraleaks

Agra News : Rain forecast on 23rd December 2024 #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में अब बारिश के आसार, जानें आज कैसा...

agraleaksटॉप न्यूज़

Agra News: Drug department raids these four medical stores of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इन चार मेडिकल स्टोरों पर औषधि विभाग का छापा. एक...

agraleaksटॉप न्यूज़यूपी न्यूज​क्राइम

Agra police caught a vicious robber in an encounter, his accomplice was also arrested, jewelry worth Rs 10 lakh recovered

आगरालीक्स…आगरा में पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, साथी के साथ...