आगरालीक्स…आगरा के सेंट मैरी चर्च में नववर्ष पर हुई विशेष प्रार्थना सभा.
आगरा, 1 जनवरी 2025: नववर्ष के शुभ अवसर पर सेंट मैरी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस पावन सभा की शुरुआत चर्च के पल्लि पुरोहित फादर जोसेफ डाबरे ने बाइबल से पवित्र पाठ पढ़कर की। उनके द्वारा पढ़े गए पवित्र वचनों ने सभी उपस्थित जनों के हृदय को आध्यात्मिक शांति और मार्गदर्शन प्रदान किया।
सभा में फादर मून लाजरस ने शांति, प्रेम और सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि यह नववर्ष सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और एकता लेकर आए। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने सभी को सशक्त और प्रेरित किया। क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेरा ने सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समाज में प्रेम, सेवा और एकता के महत्व पर जोर दिया और सभी से आग्रह किया कि वे समाज के हर वर्ग के उत्थान में अपना योगदान दें।