Saturday , 29 March 2025
Home अलीगढ़ Aligarh’s Badal Babu jailed in Pakistan for love…#aligarhnews
अलीगढ़

Aligarh’s Badal Babu jailed in Pakistan for love…#aligarhnews

आगरालीक्स…अलीगढ़ का बादल बाबू जिस सना के प्यार के लिए पाकिस्तान की जेल में बंद है, वह सना धोखेबाज निकली. पुलिस पूछताछ में साफ मुकर गई है.….बिना वीजा और पासपोर्ट के पहुंच गया पाकिस्तान

अलीगढ़ का रहने वाला एक युवक सोशल मीडिया पर हुए प्यार के चक्कर में बार्डर पार कर पाकिस्तान चला गया है. वहां पाकिस्तान पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और जेल में बंद कर दिया है. इसका दावा सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के जरिए किया जा रहा है. वहीं जब इसकी जानकारी युवक के परिजनों को हुई है तो उनके होश उड़ गए हैं. मां—पिता ने पुलिस से संपर्क किया है और बेटे की सलामत वापसी की गुहार की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक का नाम बादल बाबू पुत्र कृपाल है. जिले के नगला खटकरी गांव का रहने वाला है और इस समय पाकिस्तान की पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है. उसे पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दी शहर से अरेस्ट किया गया था. बताया जा रहा है कि बादल दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता था. उसकी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक लड़की सना से बातचीत होती थी. धीरे धीरे प्यार हो गया और बादल गदर के तारा सिंह की तरह पाकिस्तानी लड़की सना से मिलने के लिए बिना वीजा के ही बार्डर पार कर गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनसुार 27 दिसंबर को पाकिस्तान पंजाब पुलिस ने उसे बिना डॉक्युमेंट के आधार पर अरेस्ट कर लिया है. ये भी जानकारी मिली है कि बादल के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 13 और 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया तो ये भी जाता है कि जिस लड़की सना के लिए बादल ने बिना ​वीजा और पासपोर्ट के बार्डर पार किया था वह लड़की पुलिस पूछताछ में पूरी तरह से मुकर गई है. उसने साफ कहा है कि बादल में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है.

परिजनों के उड़ गए होश
परिजनों को जब बादल के पाकिस्तान की जेल में बंद होने की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए हैं. पिता कृपाल ने बताया कि बेटा दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता था. वह पाकिस्तान कब गया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. 29 और 30 दिसंबर को वीडियो कॉल कर पाकिस्तानी नंबर से बादल ने उनसे बातचीत की थी. तब उन्हें जानकारी हुई कि वह पाकिस्तान की जेल में बंद है. इस मामले में अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि परिवार ने मामले को लेकर ज्ञापन दिया है. इस मामले को विदेश मंत्रालय के पसा भेजेंगे. बादल पाकिस्तान की जेल में बंद है या नहीं इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. पुलिस जांच कर रही है. दूतावास से अगर कोई सूचना आएगी तो परिजनों को जानकारी दी जाएगी.

Related Articles

अलीगढ़

Income tax sent a notice of 7.79 crores to the juice seller…#aligarhnews

अलीगढ़लीक्स….जूस बेचने वाले को इनकम टैक्स ने भेजा 7.79 करोड़ का नोटिस....

अलीगढ़

Badal Babu of Aligarh accepted Islam in Pakistan

आगरालीक्स…अलीगढ़ के बादल बाबू ने पाकिस्तान में इस्लाम कबूला. अपने माता—पिता से...

अलीगढ़

Aligarh’s Badal Babu, lodged in Pakistan jail, to appear in court on January 24

आगरालीक्स….पाकिस्तान की जेल में बंद अलीगढ़ के बादल बाबू पर की 24...

अलीगढ़

12th class student dies of suffocation in bathroom in Aligarh. gas geyser was on…#aligarhnews

आगरालीक्स…दुखद और सचेत करने वाली खबर, अलीगढ़ में 12वीं की छात्रा की...

error: Content is protected !!