आगरालीक्स…Agra Metro News : आगरा में एमजी रोड पर पहला सब वे बन रहा है। एमजी रोड के नीचे होकर रोड पार कर सकेंगे। जानें इसके बारे में। ( Agra Metro News : Sub way on MG Road at Agra College Ground#Agra )
आगरा मेट्रो के तहत आगरा कॉलेज पर जंक्शन बन रहा है। यहां पहले कॉरिडोर में ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा और दूसरे कॉरिडोर में आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक मेट्रो ट्रैक तैयार किया जा रहा है। आगरा कॉलेज पर दोनों कॉरिडोर का इंटरचेंज बन रहा है। इसके साथ ही एमजी रोड पर सब वे बन रहा है। जिससे एमजी रोड पर इधर से उधर जाने के लिए रोड क्रास ना करना पड़े और सब वे से इधर से उधर जा सकें।
चार मीटर चौंडा होगा सब वे
एमजी रोड पर आगरा कॉलेज के मैदान के सामने बन रहा सब वे चार मीटर चौंडा होगा। तीन मीटर उंचा है। सब वे में आने और जाने के लिए अलग अलग लेन होगी। जिससे लोगों को एमजी रोड क्रास नहीं करना होगा, एमजी रोड के नीचे होते हुए सेंट जोंस से एसएन की तरफ वाले रास्ते से बिना एमजी रोड क्रास किए राजा की मंडी से सेंट जोंस कालेज की तरफ आ सकेंगे।