मथुरालीक्स…मथुरा में बीएसएनएल आफिस में फंदे से लटका मिला टेक्नीशियन का शव. पत्नी की मौत से थे दुखी लेकिन भाई ने लगाया हत्या की आशंका
मथुरा कोतवाली के डैंपियर नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में आज सुबह एक टेक्निशियन का शव फंदे से लटका मिला है. सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गई. मृतक के बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि कहा तो ये भी जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी की मौत से दुखी था.
थाना प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह पुडीर ने बताया कि मंगलवार सुबह बीएसएनएल काया्रलय में एक कर्मचारी का शव फंदे पर लटका होने की सूचना मिली थी. सूचना पर सीओ सिटी भूषण वर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वह भी मौके पर आ गए. शव को फंदे से पुलिस ने नीचे उतारा. मृतक की पहचान अवधेश शर्मा निवासी जमुनापार थाना के रामनगर है. अवधेश बीएसएनल में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे. सोमवार की रात वह घर से ड्यूटी आए थे.
मंगलवार सुबह अन्य कर्मचारी यहां पहुंचे तो देखा अवधेश फंदे पर लटके हुए हैं. यह देखते ही पैरों तले जमीन खिसक गई. बताया कि टेक्नीशियन की पत्नी की डेढ़ साल पहले कैंसर से मौत हो चुकी है. इसके अलावा दो बेटों में से एक बेटा मानसिक रूप् से कमजोर है. अभी तक जांच में मामला आत्महत्या काह ै. इधर अवधेश के भाई सीताराम ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.