आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पति ने अपनी पत्नी के आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर डाल दिए। डेढ़ साल पहले हुई शादी, केस दर्ज। ( Agra News : Husband upload wife compromised photo on social media in Agra#Agra)
आगरा के सदर थाना क्षेत्र की युवती की शादी मई 2023 में हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। आरोप है कि सास ससुर और देवर के साथ मिलकर पति ने युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए और अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा।
केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
युवती का आरोप है कि 10 लाख रुपये की दहेज की मांग की गई, विरोध करने पर मारपीट की और अश्लील फोटो ले लिए और इंस्टाग्राम पर डाल दिए। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम शर्मा का हना है कि केस दर्ज कर लिया गया है।