नईदिल्लीलीक्स..Delhi Election 2025 .. दिल्ली की सरकार चुनने के लिए कल यानी पांच फरवरी को 70 सीटों के लिए 699 उम्मीदवारों को 1.56 करोड़ मतदान करेंगे। कल सार्वजनिक अवकाश रहेगा, 13766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली चुनाव मतगणना आठ फरवरी को होगी।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। 13766 मतदान केंद्रों पर 1.156 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे और शाम छह बजे तक मतदान होगा। मंगलवार को मतदान कर्मियों को रवाना किया गया। सबसे ज्यादा नई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवार हैं और सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में हैं इन दोनों सीटों पर पांच पांच उम्मीदवार हैं।
सार्वजनिक अवकाश रहेगता, मतदान पहचान पत्र नहीं होने के बाद भी कर सकेंगे मतदान
दिल्ली में कल 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सरकारी कार्यालयों सहित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां बंद रहेंगी जिससे लोग मतदान कर सकें। जिन लोगों पर मतदाता पहचान पत्र नहीं होगा वे भी मतदान कर सकेंगे।
आठ को होगी मतगणना, पांच को रात आठ बजे तक एग्जिट पोल
मतदान पांच फरवरी को शाम छह बजे तक होगा, रात आठ बजे से एग्जिट पोल आना शुरू हो जाएगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी।