आगरालीक्स….यूपी का बजट सत्र 18 फरवरी से. 19 को आएगा बजट. 8 लाख करोड़ का हो सकता है बजट…आगरा को विशेष उम्मीद
उत्तर प्रदेश का बजट सत्र इस बार 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और 19 फरवरी को यूपी का बजट पेश किया जाएगा. इस संबंध ें अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बार प्रदेश का बजट आठ लाख करोड़ का हो सकता है जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा.
यह सत्र करीब एक सप्ताह तक चलेगा जिसें सत्ता पक्ष जहां अपनी उपलब्धियों को सामने रखेगा तो वहीं विपक्ष महाकुंभ हादसे के अलावा किसानों, महिलाओं और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा.