आगरालीक्स…आगरा में डिलीवरी ब्वॉय की बिल्डिंग से नीचे गिरकर मौत. धक्का देकर हत्या का आरोप. पार्टी में गया था युवक. महिला मित्र और दोस्त पर आरोप
आगरा के थाना सिकंदरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. मृतक एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था और वह शास्त्रीपुरम सिथत अपने एक दोस्त की पार्टी में शामिल होने के लिए गया था लेकिन दूसरी मंजिल से नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई. सागर के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सागर को धक्का देकर नीचे फेंका गया है जिससे उसकी मौत हुई है.
घटना शास्त्रीपुरम स्थित कांशीराम आवासीय योजना की है. आवास विकास सेक्टर तीन में रहने वाला सागर फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय था. इसके भाई आशीष ने बताया कि मंगलवार रात को उसका दोस्त सचिन आया. सागर घर पर बोलकर गया कि वह दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा है रात को लेट हो जाएगा. लेकिन पूरी रात वह नहीं आया. सुबह 6 बजे सागर के एक दोस्त का फोन आया कि सागर दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया है, उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके कुछ देर बाद फोन आया कि उसके भाई की मौत हो गई है.
हत्या का लगाया आरोप
मृतक के भाई आशीष का आरोप है कि सागर की कुछ दिन से अपने एक दोस्त के साथ विवाद चल रहा था. पार्टी में महिला मित्र भी थी और तीनों ने मिलकर उसे दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.