आगरालीक्स…आगरा में जनसेवा केंद्र संचालक को मारपीट कर 4 लाख की लूट. पीट—पीट कर बदमाशों ने कर दिया लहूलुहान
आगरा के थाना किरावली क्षेत्र में बदमाशों ने एक जनसेवा केंद्र संचालक को पीट—पीट कर लहूलुहान कर दिया और उसके पास से चार लाख रुपये लूट ले गए.पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
घटना थाना किरावली के बहरावती मार्ग की है. यहां रहने वाले राजकुमार पुत्र विजय बहादुर किरावली चौराहे पर जनसेवा केंद्र चलाते हैं. वे प्राइवेट बैंक मित्र के रूप में भी काम करते हैं. शनिवार शाम को रोजाना की तरह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे. इसके पासकरीब चार लाख रुपये का कैश भी था. रिपोर्ट के अनुसार हाइवे से 300 मीटर अंदर लिंक रोड पर तीन बदमाशों ने इसे रोक लिया और तमंचे से वार करने लगे. बुरी तरह से पीटने पर राजकुमार लहूलुहान होकर सड़कर पर गिर गया और बदमाश इसके पास से रुपयों से भरा थैला लूटकर ले गए. सूचना पर पुलिस ने घायल को सीएचसी किरावली में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं.