आगरालीक्स ..वीडियो न्यूज ..आगरा आए क्रिकेटर शिखर धवन को देखकर पर्यटक क्या बोले, अंदाज लगाइए, अपने सवालों से शिखर धवन ने चौके छक्के लगाए। पूछा ताज बनाने वाले कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे क्या, डायना बेंच कैसे नाम पड़ा। ( Agra News Video : Cricketer Shikhar Dhawan Visit Taj Mahal, Ask question of Diana Bench, Worker hand cutting myth, All answers here#Agra )
टी 20, वन डे और टेस्ट क्रिकेट से संयास ले चुके क्रिकेटर शिखर धवन मंगलवार को ताजमहल देखने के लिए पहुंचे। सुरक्षा घेरे में ताजमहल पहुंचते ही क्रिकेटर शिखर धवन को देख पर्यटक गब्बर गब्बर कह कर संबोधित करने लगे। शिखर धवन ताजमहल में करीब एक घंटे तक रुके और ताजमहल का दीदार किया।
शिखर ने गाइड से पूछे सवाल पर सवाल
शिखर धवन का सवाल क्या सच में ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के हाट कटवा दिए गए थे
गाइड विकास यादव ने जवाब दिया कि इस तरह का कोई प्रमाण नहीं हैं लेकिन यह माना जाता है कि शाजहहां ने कारीगरों को इतना मेहनताना दिया था जिससे उन्हें बाद में कभी काम करने की जरूरत ना पड़े, इसी से यह कहा जाने लगा कि ताजमहल का निर्माण करने वाले कारोगरों के हाथ कटवा दिए गए थे।
शिखर का सवाल ताजमहल कितने समय में बना, कितना खर्च आया
गाइड ने शिखिर को ताजमहल बनाने में 20 साल का समय लगा, कारीगरों के काम करने और खर्च के बारे में बताया, यह भी बताया कि असली और नकली कब्र क्या हैं
शिखर ने पूछा डायना बेंच नाम क्यों पड़ा
गाइड ने जवाब दिया कि प्रिंसेस डायना 192 में ताजमहल देखने के लिए आईं थी इसी बेंच पर बैठकर फोटो कराए थे, इसके बाद से इसे डायना बेंच कहा जाने लगा।