आगरालीक्स…आगरा में पूजा करने मंदिर ज रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत…एत्माद्दौला क्षेत्र में फिर से हुआ एक्सीडेंट
आगरा के थाना एत्माद्दौला में एक विवाहिता की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई है. महिला बुधवार सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी लेकिन नुनिहाई के पास हाइवे पर ट्रक ने चपेट में लेकर रौंद दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक वहां से भाग निकला. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हे.
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में हाइवे पर फिर एक्सीडेंट हुआ है. सीतानगर रामबाग की रहने वाली किरन देवी आज सुबह पूजा करने के लिए प्रकाश नगर स्थित की ओर जा रही थी. नुनिहाई रोड पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे किरन देवी की मौके पर ही मौत हो गई. इधर हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला. सूचना पर पुरिजन और पुलिस पहुंच गए. परिजनों ने हंगामा किया लेकिन पुलिस ने आश्वासन के बाद उन्हें शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.