आगरालीक्स…आगरा के विवि में 50 हजार लोगों ने दहेज मुक्त और नशा मुक्त भारत पर ली शपथ. पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय अभियान भी किया शुरू
आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर विवि में शुक्रवार को पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय और दहेज मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लगभग 50000 रजिस्ट्रेशन और उपस्थिति के साथ शपथ ग्रहण की गईं. विश्वविद्यालय के विवेकानंद परिसर (खंदारी), पालीवाल पार्क परिसर और नेताजी सुभाष चंद बोस (छलेसर) परिसर में सभी संस्थानों के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मिलकर पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय और दहेज मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत अभियान में अपना पंजीकरण करया। साथ ही पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय के साथ दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा भी ली।
कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति ने इन अभियानों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े परिवर्तन लाने और शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों में विश्वविद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न करने के लिए पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय अभियान प्रारंभ किया है। साथ ही समाज से दहेज जैसी कुप्रथा और नशे जैसी बीमारी हटाने के लिए दहेज मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत अभियान चलाया है। इसमें विश्वविद्यालय से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति शामिल होकर अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएंगा और इस अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगा, जिससे इन्हें सार्थकता प्रदान की जा सके।
पालीवाल पार्क परिसर में केएमआई, पं दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान, आइएसएस आदि संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षकों को माननीय कुलपति प्रो. आशु रानी, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, प्रो. विनीत सिंह, प्रो. उमेश चंद्र शर्मा, प्रो. प्रदीप श्रीधर, प्रो. मो. अरशद, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. मनोज राठौर ने सभी को शपथ दिलाई। वहीं सिविल लाइंस स्थित संस्कृति भवन के ललित कला संस्थान, इतिहास विभाग, लाइब्रेरी व टूरिज्म एवं पर्यटन संस्थान के द्वारा भी मनाया गया सभी छात्रों व शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रोफेसर संजय चौधरी, प्रोफेसर हेमा पाठक, प्रोफेसर बी डी शुक्ला, डॉ सुनील उपाध्याय, डॉ मनोज कुमार, डॉ अरविंद राजपूत, डॉ शार्दूल मिश्र, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ शीतल शर्मा, डॉ ममता बंसल, दीपक कुलश्रेष्ठ, पारुल जूरेल, डॉ अलका शर्मा, सहित सभी विभागों के शिक्षक, छात्रों ने शपथ ली।