आगरालीक्स…आगरा राउंड टेबल एआरटी—279 ने बच्चों के साथ मनाई होली. गिफ्ट पैक्स बांटे..
आगरा राउंड टेबल एआरटी-279 ने होली वंचित बच्चों को खुशी देकर मनाई. पुलिस लाइन, ईदगाह स्थित स्कूल में टीम ने सभी बच्चों को भोजन का डिब्बा वितरित किया. वितरण के समय टेबलर शिवम अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, यतिन गंभीर और हिमानी अग्रवाल मौजूद रहे.
