आगरालीक्स…आगरा में होली से पहले एफएसडीए की जबर्दस्त कार्रवाई. एक क्विंटल मिलावटी मावा कराया नष्ट, भाग निकले मिलावटखोर
आगरा में होली से पहले एफएसडीए की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. टीम ने एक क्विंटल मिलावटी मावा को जब्त कर उसे नष्ट कराया है. टीम को देखकर मिलावटखोर वहां से भाग खड़े हुए. टीम ने छापा मावा मंडी में मारा. बता दें कि होली से पहले मिलावट के खिलाफ एफएसएडीए की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.
एफएसडीए की टीम बालूगंज स्थित मावा मंडी में पहुंची और यहां छापा मारा. टीम को देखकर कई व्यापारी मावा को छोड़कर वहां से भाग गए और दुकानें बंद कर दी गईं. टीम ने यहां से एक क्विंटल माववा जब्त किया है जिसे मिलावट की आशंका को देखते हुए नष्ट करा दिया गया है. इसके अलावा आवास विकस कॉलोनी के सेक्टर 6 से 32.50 किलो रंगीन कचरी भी जत की हे.