रायपुरलीक्स…Raipur News : आगरा के युवक की कार से मिले 1.50 करोड़ का कैश, कार में ऐसी जगह रखे हुए थे 500, 200, 100 के नोटों के बंडल, पुलिस कर्मी भी हैरान। जानें पूरा मामला। ( Rs 1.50 crore cash found from Inova, Driver from Agra & Mathura arrested#Raipur)
रायपुर के अमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक इनोवा कार आई। कार को आगरा के सेवला सराय का रहने वाले विनोद कुशवाह चला रहा था उसके साथ मथुरा के नौहझील का रहने वाला श्रीकांत बैठा हुआ था। कार बिहार के नंबर की थी, कार पूरी खाली थी, इस पर पुलिस कर्मियों को शक हुआ, उन्होंने कार को रोक लिया और पुलिस कर्मी जांच करने लगे।
पीछे की सीट के नीचे मिला लॉकर
पुलिस कर्मियों ने इनोवा कर के पीछे की सीट की जांच की, सीट को हटवाया तो नीचे एक लॉकर बना हुआ था। उसमें लॉक भी लगा था, पुलिस ने लॉक को तुड़वाया तो होश उड़ गए। लॉकर के अंदर 500, 200 और 100 के नोटों की गड्डियां थीं। नोटों की गिनती की गई, नोटों की संख्या अधिक होने से गिनने में भी समय लग गया।
1.50 करोड़ से अधिक का कैश
पुलिस की टीम ने नोटों की गिनती कराई, इसमें 500 के नोटों के 65 बंडल के साथ ही 200 और 100 के नोट मिले। कार के अंदर मिला कैश 1.50 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है, कार सवार आगरा के रहने वाले विनोद कुशवाह और मथुरा के श्रीकांत ने पहले बताया कि उन्हें नहीं पता कैश किसका है, उन्हें यह कार मुंबई तक लेकर जानी थी, नागपुर में कार बदलनी थी।
व्हाटस एप पर कार मुंबई तक ले जाने का मिला था मैसेज
पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि उन्हें व्हाटस एप पर मैसेज मिला था कि कार को मुंबई तक लेकर जाना है, नागपुर पर कार बदली जाएगी। इसके आगे उन्हें नहीं पता है कि कार किसकी है और कैश किसने रखा है।
छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई
पुलिस जांच में जुटी हुई है, छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई चल रही है ऐसे में बड़ी मात्रा में कैश मिलने पर हर पहलू से जांच की जा रही है। आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है, इतना कैश किसका है, यह चैंपियन ट्राफी के फाइनल से जुड़े सटटे का तो नहीं है या हवाला का है इसकी जांच की जा रही है।